यूपी: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करा दी पति की हत्या

Date:

– प्रेमी व उसके दोस्तों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम- हत्या के बाद नहर में फेंकवा दी शराबी पति शिवम् का शव

शव मिलने पर शिवम की मां ने पत्नी पर लगाए थे हत्या के आरोप – पुलिस के छानबीन में मामले का हुआ खुलासा

पुलिस ने पत्नी सीमा, प्रेमी नूर आलम और उसके दोस्तों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त का न्यायालय में हुआ चालान

स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से कुबेरस्थान पुलिस ने किया मामले का खुलासा

The Exclusive khabar. यूपी के कुशीनगर में पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया जिसमें पत्नी ने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। पत्नी के सिर पर प्रेम इस कदर परवान चढ़ गया कि प्रेमी संग मिलकर पति ने अपने शराबी पति की हत्या करवा दी। हालांकि पुलिस ने प्रेमी और पत्नी समेत कुल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया है।

इन दिनों पति – पत्नी के पवित्र रिश्ते भी आधुनिकता की आड़ में धूमिल होते जा रहे हैं। एक ऐसे ही मामले का कुबेरस्थान पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से खुलासा किया है। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सखवनिया निवासी किशमती देवी पत्नी सतीश सिंह के तहरीर पर 19 सितम्बर 2024 को उसके पुत्र शिवम की हत्या का उक्त थाना में मामला दर्ज हुआ था। पुलिस मामले की जाँच में जुटी थी। पुलिस के जाँच में जो तथ्य सामने आए तो सभी के होश उड़ गए। शिवम् की पत्नी सीमा द्वारा ही अपने प्रेमी नूर आलम और उसके दो दोस्तों के साथ हत्या करने का मामला उजागर हुआ। पुलिस ने पत्नी सीमा सिंह पुत्री सुबाष सिंह निवासी बड़गांव कुबेरस्थान को उसके प्रेमी नूर आलम पुत्र अनवर अली और अपराध में साथी नसीम आलम पुत्र नूर आलम और शाह अलम पुत्र अनवर अली को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया है।

पत्नी का अवैध संबंध हुआ था उजागार

पत्नी सीमा का नूर आलम के साथ अवैध संबंध उजागर हुआ था जिसके बाद सीमा ने 2022 में पति और उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का केश दर्ज करवा दिया और पडरौना किराए के कमरे में रहने लगी। पति शिवम् शराब का आदी था। इसलिए यह उसे पसंद नहीं करती थी। इस प्रकार विवाद और भी गहराने लगा और शिवम अपनी कीमती जमीन बेचने लगा था।।

जायदाद के लालच में कराई पति की हत्या

सीमा शिवम की भले पसंद नहीं करती थी लेकिन उसे शिवम के जायदाद का लालच था। इसको लेकर उसने विगत 3 जून 2024 को अपने पति शिवम् को रात 11 बजे बेलवनिया नहर पर मिलने के लिए बुलाई और पूर्व की योजना एवं षडयंत्र के तहत आलने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करवा दी और उसका शिव जंगल सिसवा रेगुलेटर के पूरब नहर में फेंकवा दिया।

जंगल सिसवा रेगुलेटर के पूरब नहर में मिले एक व्यक्ति के शव की शिनाख्त उक्त गांव निवासी शिवम् प्रताप सिंह पुत्र स्व0 सतीश सिंह के रूप में हुई। इसके बाद मां ने पत्नी और उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाए थे और कुबेरस्थान थाना में तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की थी।

Call To Action

Click here to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कुशीनगर: आपदा प्रबंधन विषय पर हुई संगोष्ठी

कुशीनगर में आपदा प्रबंधन विषय पर हुई संगोष्ठी

कुशीनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटकता मिला युवक का शव

कुशीनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटकता मिला युवक का शव

कुशीनगर: यातायात नियमों को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

कुशीनगर: यातायात नियमों को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

कुशीनगर: निरस्त हुई इस केंद्र की परीक्षा, जानें क्या है नई तारीख

कुशीनगर: निरस्त हुई इस केंद्र की परीक्षा, जानें क्या है नई तारीख