राज्यपाल ने सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार की कलाई में बांधी राखी

0
49

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार की कलाई में राखी बांध कर रक्षाबंधन का अनोखा उपहार दिया। राज्यपाल द्वारा राखी बंधवा कर कृष्ण कुमार भाव विभोर हो गए।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रक्षाबंधन के दिन शनिवार को राज भवन के सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार की कलाई में राखी बांध कर भाई – बहन के अनोखे रिश्ते की नींव रखी। कुशीनगर के पूर्व सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार राज्यपाल के हाथों अपनी कलाई पर राखी पा कर भावविभोर हो गए।सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि यह दिन मेरे जीवन के स्मरणीय पलों में सदा के लिए अंकित हो गया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा आज मेरे हाथ पर राखी बांधी गई। यह केवल एक धागा नहीं था, बल्कि उसमें स्नेह, आशीर्वाद और आत्मीयता के अनमोल सूत्र गुंथे हुए थे।जब उस पवित्र धागे ने मेरी कलाई को स्पर्श किया, तो मन में एक अद्भुत भाव-लहर उमड़ पड़ी—मानो यह कलाई अब केवल धागे से नहीं, बल्कि विश्वास, संरक्षण और अपनत्व से बंध गई हो। यह सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता, और आज मैं स्वयं को सचमुच धन्य अनुभव कर रहा हूँ कि यह सम्मान मुझे प्राप्त हुआ।राखी बांधते समय उनकी स्नेहिल मुस्कान और आशीष भरी दृष्टि ने इस पल को और भी पावन बना दिया। यह क्षण मेरे लिए केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक हृदयस्पर्शी स्मृति बन गया है, जिसे मैं जीवनभर सहेजकर रखूँगा।आज के दिन मेरी कलाई को “सूना” रहने नहीं दिया गया, इसके लिए मैं हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ। यह राखी मेरे लिए न केवल रक्षा का प्रतीक है, बल्कि प्रेरणा और उत्साह का भी सूत्रधार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here