कुशीनगर: निरस्त हुई इस केंद्र की परीक्षा, जानें क्या है नई तारीख

यूपी के कुशीनगर में जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया केंद्र पर आयोजित हाई स्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।

0
9

यूपी के कुशीनगर में जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया केंद्र पर आयोजित हाई स्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।

The Exclusive khabar. यूपी के कुशीनगर जनपद के सोहसा मठिया स्थित जनता इंटर कॉलेज में आयोजित यूपी बोर्ड हाई स्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा को जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही उक्त केंद्र पर शामिल होने वाले छात्रों को नए परीक्षा की तारीख भी बता दिया गया है तथा सभी को उक्त तारीख को उपस्थित होकर 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा में पुनः शामिल होने के लिए कहा गया है।

ज्ञात हो कि यूपी बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा चल रही है, जिसमें 7 मार्च को प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ। इसी क्रम में कुशीनगर के जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया में भी यह परीक्षा संपन्न हुआ। लेकिन उक्त विद्यालय द्वारा अंग्रेजी विषय का पेपर कॉपी उप संकलन केंद्र बुद्ध इंटर कॉलेज में नहीं जमा किया गया।

मन की बात: एक दिन नहीं 365 दिन हो महिलाओं का सम्मान

जानकारी के अनुसार करीब 300 से अधिक बच्चों का उत्तर पुस्तिका गायब हो गया। इस पर डीआईओएस ने लापरवाही बरतने पर केंद्र व्यवस्थापक और उप संकलन केंद्र प्रभारी पर मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद बच्चों में भी ऊहाफोह की स्थिति थी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने 7 मार्च को आयोजित हुई परीक्षा को निरस्त करने का फैसला किया है। उक्त परीक्षा के लिए नई तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है।

12 मार्च को होगी निरस्त अंग्रेजी की परीक्षा

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक द्वारा प्रदत्त निर्देश के अनुपालन में परीक्षा केंद्र 1049 जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया कुशीनगर में आयोजित दिनांक 7 मार्च 2025 को प्रथम पाली की हाई स्कूल परीक्षा के विषय अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिका के बंडल गायब होने के दृष्टिगत केवल हाई स्कूल परीक्षा केंद्र संख्या 22278 जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया कुशीनगर की हाई स्कूल विषय अंग्रेजी की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। उक्त परीक्षा हेतु नई तारीख 12 मार्च 2023 दिन बुधवार निर्धारित की गई है। यह परीक्षा सुबह 8:30 से शुरू होकर 11:45 तक होगी।

6 विद्यालयों का केंद्र है जनता इंटर कॉलेज

परीक्षा केंद्र जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया हाई स्कूल में जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया, महात्मा गौतम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमवा बाजार, दुल्हिन जगरनाथ कुंवरि इंटर कॉलेज टेकुआटार, श्री रामसुंदर शुक्ल इंटर कॉलेज सिकटिया, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज डुमरी सवांगी पट्टी तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परसहवां हाटा के विषय अंग्रेजी के समस्त छात्र-छात्राओं का सेंटर बना है। जिलाधिकारी ने पत्रक के माध्यम से निर्देश दिया कि उक्त समस्त विद्यालय अपने सभी छात्रों को नई तारीख की सूचना अवश्य दे दें, जिससे कि किसी की परीक्षा ना छूट सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here