यूपी के कुशीनगर स्थित पारसनाथ महाविद्यालय में सप्त दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रबंधक राधेश्याम पाण्डेय ने कहा – एनएसएस समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रभावी माध्यम।

तुर्कपट्टी, कुशीनगर(उप्र). शुक्रवार को क्षेत्र के जंगल घोरठ स्थित पारसनाथ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना रेनू देवी इकाई के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व कॉलेज के प्रबंधक राधेश्याम पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वयंसेवकों ने रैली के माध्यम से स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान चलाय
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: फाइनल में न्यूज़ीलैण्ड से भिड़ेगा भारत
बौद्धिक सत्र में राधेश्याम पाण्डेय ने स्वच्छता एवम् स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि एनएसएस समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रभावी माध्यम है। यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति इसके उद्देश्य के प्रति जागरूक हो। उन्होंने कहा कि शिविर को गंभीरता से लें। इसे मनोरंजन का साधन न समझें। शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र सेवा का भाव जगाना है। साथ ही समाज के साथ मिलकर काम करना और समुदाय की ज्ञान वृद्धि करना है।

संचालन कार्यक्रम अधिकारी रफीक अंसारी ने किया। इस अवसर पर डब्लू सिंह, प्रवक्ता नरसिंह प्रसाद, अभय प्रताप सिंह, डब्लू सिंह, गोविन्द कुमार, राहुल कुमार, अवधेष सिंह, श्यामसुन्दर पटेल, विनिता तिवारी, प्रिति मिश्रा तथा अधिक संख्या में स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाएं उपाधित रहीं।