कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बलडीहा में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

यूपी के कुशीनगर में तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के बलडीहा गांव में सोमवार की सुबह एक युवक का शव अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
हिंदू मुस्लिम एकता का मिशाल पेश करता कुशीनगर का सपहा गांव
उक्त गांव निवासी सुभाष यादव के दो पुत्रों में से छोटा पुत्र विकास यादव उम्र 21वर्ष प्रतिदिन की भांति रविवार की रात नौ बजे भोजन करके अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह आठ बजे तक जब वह सो करके नहीं उठा और उसके कमरे में कोई हलचल सुनाई नहीं दी तो घर वाले मकान के पीछे बने खिड़की से झांकने तो हतप्रभ रह गए। विकास का शव एक गमछा के सहारे लटका मिला। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना तुर्कपट्टी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची तुर्कपट्टी पुलिस ने फाटक तोड़कर शव को नीचे उतारा एवं पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संबंध में एसओ संजय कुमार ने कहा कि पुलिस मौके पर गई थी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।