यूपी के कुशीनगर स्थित पारसनाथ महाविद्यालय जंगल घोरठ में एनएसएस कैंप के चौथे दिन यातायात सुरक्षा व परिवहन नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

कुशीनगर. क्षेत्र के जंगल घोरठ स्थित पारस नाथ महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन सोमवार को यातायात सुरक्षा तथा परिवहन नियमों पर जागरूकता तथा पोषण अभियान चलाया गया। यह अभियान जंगल घोरठ के नौका बसिना होते हुए शाहपुर चौराहे तक चलाया गया। इसके तहत लोंगो को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाएं। बड़े वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। शाराब पीकर वाहन न चलायें। शाराब पीकर वाहन चलाने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
कुशीनगर: पारसनाथ महाविद्यालय में सप्त दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० विवेक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जीवन अनमोल है, इसको लापरवाही में न गवाएं। अगर किसी को कुछ हो जाता है तो समस्या उसके घर वालों को झेलनी रहती हैं। इस अवसर पर प्रवक्ता नरसिंह प्रसाद, अभय प्रताप सिंह, विनीता तिवारी, प्रीति मिश्रा, गोविंद कुमार, यशवंत कुमार, राहुल कुमार, अवधेश सिंह, श्याम सुंदर पटेल तथा अधिक संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मु० रफीक अंसारी ने किया।