आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी: फाइनल में पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया से चुकता किया हिसाब

0
8

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गया। इसके साथ ही पिछला हिसाब भी चुकता किया।

The Exclusive khabar. दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। विराट कोहली के 84 रनों (98 गेंद) के बदौलत भारतीय टीम ने 11 गेंद शेष रहते ही 265 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया।

भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:30 से शुरू हुए इस मुकाबले के पूर्व टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चार रन पर ही मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कूपर कोनोली को कैच आउट कर दिया। इसके बाद ट्रेविस हेड के 39, स्मिथ के 73 और एलेक्स केरी के 61 रनों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अंतिम ओवरों में 10 विकेट खोकर 264 रन बनाए। भारतीय टीम के तरफ से मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 8 ओवरों में 40 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को भी एक-एक विकेट मिले।

एक छोर से डटे रहे विराट कोहली

265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल 5वें ओवर में ही अपना विकेट खो बैठे। लेकिन दूसरी छोर से विराट कोहली क्रीज पर डटे रहे और 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर के 45, केएल राहुल के 42, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के 28 रन तथा अक्षर पटेल के 27 रनों के बदौलत भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 11 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर दिया। इस प्रकार पहले सेमीफाइनल मैच में शानदार जीत दर्ज करते हुए आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन इलिस और एडम जंपा को दो-दो विकेट मिले।

भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का लिया बदला

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर इस शानदार जीत के साथ ही 2023 में भारत में खेले गए एकदिवसीय आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भारत को मिली करारी हार का बदल चुकता किया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय चीतों ने ऑस्ट्रेलिया कंगारूओं को करारी शिकस्त दी।

9 मार्च को दुबई में होगा फाइनल मुकाबला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम हाइब्रिड तरीके से अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है। ऐसे में फाइनल मुकाबला के लिए दुबई और लाहौर दोनों को चुना गया था। इसमें शर्त ये थी कि यदि भारत के अलावा कोई अन्य टीम फाइनल में पहुंचती है तो वह मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा। लेकिन भारतीय टीम के फाइनल पहुंचने पर अब यह मुकाबला 9 मार्च दिन रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here