आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूज़ीलैण्ड से भिड़ेगा भारत, यह मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। लेकिन अब तक के आईसीसी इवेंट्स में भारत को न्यूजीलैंड के सामने जद्दोजहद करना पड़ा है।

The Exclusive Khabar. बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हरा कर फाइनल में जगह बना लिया। इस तरह अब फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड से होगा।
India vs New Zealand दोनों टीमों के बीच हुए आईसीसी के प्रतियोगिताओं में भारत का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के बाद ये दोनों टीमें ग्रुप स्टेज के मुकाबले में आमने सामने हुईं जिसमें भारत की जीत हुई। लेकिन इसी इवेंट के फाइनल में दोनों टीमें फिर एक दूसरे के साथ जद्दोजहद करने को तैयार हैं। भारतीय दर्शक इस मुकाबले को भी भारत को जीतते देखना चाहते हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ी भी फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं।
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी: फाइनल में पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया से चुकता किया हिसाब
आत्मविश्वास से भरी हैं दोनों टीमें
भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया कर फाइनल तक का सफर तय किया है। ऐसे में दोनों टीमों में आत्मविश्वास चरम पर है। अब 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होगी। हालांकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट अब तक विजित रही है साथ ही न्यूजीलैंड को हराया भी है।
ये रहा है भारत – न्यूजीलैंड के बीच का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के समाने आईसीसी इवेंट के फाइनल में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में आमने न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली आईसीसी इवेंट का खिताब हासिल था। भारतीय टीम को 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भी कीवियों ने भारत का सफर को रोक दिया था। यहीं नहीं आईसीसी टी20 वर्ल्डकप में भारत न्यूजीलैंड से एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाया है। 3 बार आमने सामने हुए मुकाबले में सभी मैचों में कीवी टीम ने हासिल किया है। लेकिन इसी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराने के बाद आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है।