डीडीयू गोरखपुर विश्वद्यालय हीरक जयंती: कुशीनगर पहुंची साइकिल यात्रा का हुआ स्वागत

डीडीयू गोरखपुर विश्वद्यालय हीरक जयंती में साइकिल यात्रा कुशीनगर पहुंची, जहां माला पहनाकर यात्रियों का स्वागत हुआ। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन व बुद्ध प्रतिमा के सामने शीश नवाया।

0
21

डीडीयू गोरखपुर विश्वद्यालय हीरक जयंती में साइकिल यात्रा कुशीनगर पहुंची, जहां माला पहनाकर यात्रियों का स्वागत हुआ। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन व बुद्ध प्रतिमा के सामने शीश नवाया।

गोरखपुर. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से निकली साइकिल यात्रा दूसरे दिन मंगलवार दोपहर बाद बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर पहुंची, जहां यात्रा में शामिल छात्र- छात्राओं को माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान सभी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन किया. वहीं, बुद्ध प्रतिमा के सामने शीश नवाकर विश्व कल्याण व शांति की कामना की.

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती समारोह मना रहा है. इसको लेकर गोरखपुर क्षेत्र में विविध कार्यक्रम करा रहा है. इस क्रम में बीते सोमवार को प्रदेश की राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने विश्वविद्यालय से हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया था.

साइकिल यात्रा विश्वविद्यालय से होकर शहीद बंधू सिंह स्थल चौरी चौरा व तरकुलहा देवी मंदिर का भ्रमण किया. रात्रि विश्राम के उपरांत सोमवार की सुबह वहां से सोनबरसा होते हुए सुकरौली व हाटा से होकर अपराह्न करीब तीन बजे कुशीनगर मुख्य प्रवेश द्वार पहुंची, जहां से यात्रा बुद्ध पीजी कॉलेज के गेट गई. वहां कालेज प्रबंध समिति के सचिव वीरेन्द्र सिंह अहलूवालिया की अगुवाई में सभी साइकिल यात्री विद्यार्थियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. स्वागत के बाद सभी ने मां सरस्वती प्रतिमा व बुद्ध प्रतिमा के सामने भारत माता व वंदेमातरम का जयघोष कर राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया.

साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.विजय चहल ने बताया कि यात्रा में कुल 25 विद्यार्थियों का दल शामिल हैं. उनमें 18 छात्र व 7 छात्राएं शामिल हैं. ये बीए, बीएससी, एमए, एम काम व पीएचडी के शामिल हैं. यात्रा का समापन छह मार्च को विश्व विद्यालय पहुंचकर होगी.

साइकिल यात्रा का प्रमुख मकसद सामाजिक कुरीतियों के दूर करने के लिए जागरुकता फैलाना है. यात्रा में शामिल सभी साइकिल पर स्लोगन लिखी तख्तियां लगी हुई हैं. तख्तियों पर लड़का-लड़की एक समान, शिक्षा दिलाती उन्हें सम्मान, सुरक्षित नारी, जिम्मेदारी हमारी, ग्रहण करो पौष्टिक आहार, स्वस्थ रखो अपना अधिकार, मेहनत से मुझे डर नहीं लगता, शिक्षा से ही भविष्य चमकता, लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी, जो करे योग, वो रहे निरोग, सौ रोगों की एक दवाई, गांव में रखो साफ-सफाई आदि शिक्षात्मक व आदर्श स्लोगन लिखे हुए हैं. इसके अलावा यात्रा का कुशीनगर भिक्षु संघ अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर व वर्मी बुद्ध विहार की तरफ से मुख्य प्रवेश द्वार से बैनर व बाजे के साथ स्वागत कर विहार ले जाया गया, जहां सभी को जलपान कराया गया. इस मौके पर बीएड विभागाध्यक्ष प्रो. विभ्राट चंद कौशिक, प्रो. गौरव तिवारी, डा. निगम मौर्य, डा. दुर्गेश मणि त्रिपाठी, डा. राम नवल, डा.सीपी सिंह, डा. ज्ञानेश सिंह, राकेश सोनकर, डा. श्वेता भट्ट समेत गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here