कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचे बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री

Date:

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने कहा फिर विश्व में फहराएगा भारतीय संस्कृति का पताका, बनेगा हिंदू राष्ट्र।

कुशीनगर. कथा वाचक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बृहस्पतिवार को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां उनका नगरपालिका चेयरमैन किरन जायसवाल की अगुवाई में पुष्प गुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर हुए स्वागत से वह से अभीभूत दिखे।

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: फाइनल में न्यूज़ीलैण्ड से भिड़ेगा भारत

ज्ञात हो कि पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज के भोरे प्रखंड स्थित राम जानकी मठ में 6 से 10 मार्च तक होने वाली हनुमंत कथा में प्रवचन देंगे। एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में कुछ समय बिताया। यहां से रवाना होने से पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकारों से वार्ता भी किया। उन्होंने कहा कि बेहतर नेतृत्व के चलते फिर से प्राचीन भारतीय संस्कृति का पताका विश्व में फहराएगा, वहीं भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। मेरा महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर और बिहार से बहुत पुराना नाता है। बिहार की पावन भूमि पर पांच दिन प्रवास करेंगे और श्रद्धालुओं को हनुमत कथा सुनाएंगे।

किसी सूरत में हिंदुओं को नहीं बंटने देंगे: बागेश्वर धाम

सनातन का प्रचार और प्रसार ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है, ताकि सनातन फिर विश्व में शीर्षस्थ हो। उन्होंने ने हिंदुओं में एकजुटता और एकता बनाए रखने का संदेश दिया। कहा कि किसी भी सूरत में हिंदू को बंटने की जरूरत नहीं है, इससे हिंदू मजबूत होगा। यही मेरे जीवन का मूल मकसद है। जीवन जीने का मूल मंत्र भी यही है। वह कुशीनगर व बिहार प्रांत से अपना पुराना रिश्ता होने की बात भी कही।

औरंगजेब की तरफ देश का दुर्भाग्य है

पत्रकारों की तरफ से औरंगजेब की तारीफ के सवाल पर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है। जहां छत्रपति शिवाजी और वीर संभाजी जी ऐसे वीर देश में हुए। महाराणा प्रताप जैसे महान योद्धा के तलवारों की चर्चा है। इस देश में औरंगजेब को बताया जा रहा है, यह देश का दुर्भाग्य है। फिलहाल अब देश की दिशा और दशा दोनों बदल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कुशीनगर: आपदा प्रबंधन विषय पर हुई संगोष्ठी

कुशीनगर में आपदा प्रबंधन विषय पर हुई संगोष्ठी

कुशीनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटकता मिला युवक का शव

कुशीनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटकता मिला युवक का शव

कुशीनगर: यातायात नियमों को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

कुशीनगर: यातायात नियमों को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

कुशीनगर: निरस्त हुई इस केंद्र की परीक्षा, जानें क्या है नई तारीख

कुशीनगर: निरस्त हुई इस केंद्र की परीक्षा, जानें क्या है नई तारीख