आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: फाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा कर फाइनल में जगह पक्का करने उतरेगी। भारत के पास 2023 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल का बदला लेने का भी सुनहरा अवसर है।

0
12

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा कर फाइनल में जगह पक्का करने उतरेगी. भारत के पास 2023 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल का बदला लेने का भी सुनहरा अवसर है.

The Exclusive khabar. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज (4 मार्च) दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना वाला है. यह मुकाबला भारतीय टीम को 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने अच्छा मौका है. भारतीय प्रशासकों को उम्मीद है कि आज भारत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पटखनी दे कर पिछले हार का बदला लें. ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी पूरी तरह से कमर कस कर तैयार हैं.

इस मुकाबले को लेकर इंडियन क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. टीम इंडिया की जीत के लिए देश और विदेशों में भारतीय प्रशंसक शुभकामनाएं दे रहे हैं. ज्ञात हो कि भारत व ऑस्ट्रेलिया दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी के हिस्ट्री में दो-दो खिताब के साथ सबसे सफल टीमें हैं.

यूपी के कुशीनगर में भी सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर खूब उत्साह देखा जा रहा है। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 02:30 बजे से शुरू होगा। सभी क्रिकेट प्रेमी इस सेमीफाइनल मैच के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि यह लोग भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जीत के बाद फाइनल भी जीतते हुए देखना चाहते हैं।

फाइनल के लिए तैयार हैं दो स्टेडियम

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की जीत से खिताबी मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद खिताबी मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। दुबई की पिच पर कमाल कर रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम बरकरार रखने की दुविधा भी भारत के सामने नजर आ रही है. वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को हुई जीत में 44 रनों की जीत में मुख्य भूमिका निभाते हुए 42 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए थे.

2023 वनडे वर्ल्डकप की हार का बदला लेने का मौका

वर्ष 2023 में संपन्न हुए आईसीसी के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. कप्तान रोहित की अगुवाई में टीम पुनः भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई कंगारुओं को हराने के लिए तैयार है. आज भारतीय चीते ऑस्ट्रेलियाई कंगारुओं पर जीत दर्ज करते हैं तो न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना लेंगे, बल्कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मिली करारी हार का भी बदला ले सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here